उत्तराखंड (Dehradun Lucknow Vande Bharat) की राजधानी देहरादून से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत आज से शुरू हो गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ और देहरादून के लिए डायरेक्ट ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई 35000 करोड़ से ज्यादा की रेल परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करने के दौरान कई रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की तरफ से एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल की शुरुआत की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे की देहरादून से सीधे लखनऊ के लिए लंबी दूरी की रेल चलती थी लेकिन देहरादून से डायरेक्ट लखनऊ के लिए अभी तक कोई ट्रेन नहीं थी।
एक हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा संचालन | Dehradun Lucknow Vande Bharat
देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू ट्रेन शुरू के जाने के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन दो राज्य की राजधानी को जोड़ने का काम करेगी इसके साथ ही ऋषिकेश करणप्रयाग के बीच भी जल्दी ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकेगा आपको बता देंगे देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली बंदे भारत ट्रेन का संचालन एक हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा, जो की दोपहर 2:25 पर देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी। Dehradun Lucknow Vande Bharat
देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, समेत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और रेलवे के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े |
कांग्रेस से इस्तीफे के अगले ही दिन बीजेपी में शामिल हुए मनीष खंडूरी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता