Dengue Larwa In Dehradun : राजधानी में बढ़ता डेंगू का प्रकोप, 1 दिन में 55 जगह डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप, जनता से सतर्कता बरतने की अपील

उत्तराखंड में मौसम मानसून आते ही डेंगू का खतरा भी बढ़ने (Dengue Larwa In Dehradun) लगता है I उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते एक दिन में 55 जगह डेंगू का लारवा मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिन में 55 जगह पर मिले लार्वों को नष्ट किया गया है। हालांकि अभी तक देहरादून मीटिंग का एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन शहर भर के 100 वार्डों में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान चला रही है।

1 दिन में 55 जगह डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप | Dengue Larwa In Dehradun

देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को सर्चिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान देहरादून में 12,236 घरों में से 31,521 कंटेनर में लार्वों की तलाश की गई जिसमें से 555 कंटेनर में डेंगू का लारवा मिलन जिसको आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा नष्ट किया गया।

सर्चिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून वीर सिंह बुडियाल ने बताया कि हमारी आशा कार्यकर्ताएं नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार 100 वार्डों में कार्य कर रहे हैं टीम हर वार्ड में जाकर लार्गो कनेक्ट कर रही है और लोगों को जागृत करने का कार्य कर रही है।

जनता से सतर्कता बरतने की अपील | Dengue Larwa In Dehradun

दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एंडीज मच्छर रुके हुए साफ पानी में होता है और दिन के समय काटता है पूरी बाह के कपड़े पहने तथा पानी को जमा न होने दें इससे बचने के लिए घरों के आसपास सफाई रखें सभी कंटेनर जिनमें पानी भरा हो एवं कूलर के पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाकर उनमें नया पानी भरें दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं। Dengue Larwa In Dehradun

ये भी पढ़े:  Independence Day Weather Update: कैसा रहेगा स्वतंत्रता दिवस पर मौसम, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, 5 जिलों में जारी भारी…….

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव | Dengue Larwa In Dehradun

  1. पानी के बर्तन ढक कर रखें
  2. कूलर, ड्रम टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं।
  3. हैंडपंप के आसपास भी पानी इकट्ठा ना होने दें।
  4. जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें और आसपास सफाई रखें।
  5. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बांह के कपड़े पहनें।

यह भी पढ़ें |

जानें क्या है ब्रेक बोने फीवर के लक्षण और बचाव, मानसून आते ही फैलने की आशंका

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.