Department of Food and Consumer Affairs: राशन डीलर उत्पीड़न पर धामी सरकार की बड़ी कार्यवाही, खाद्य उपायुक्त के अधिकार हुए सीज 

डाडापट्टी, भगवानपुर के राशन डीलर (Department of Food and Consumer Affairs) राजकुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण और राशन डीलर के उत्पीड़न के आरोप में सरकार ने खाद्य विभाग के गढ़वाल रीजन के खाद्य उपायुक्त अधिकारी के वित्तीय और सभी प्रशासनिक अधिकार चीज कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के अवसरों को जानकारी दिए बिना ही सीधे-सीधे दूर दराज गांवों में जाकर कुछ ही दुकानों का औचक निरीक्षण करने की आड़ में अवैध वसूली चल रही थी। अधिकारियों के खिलाफ खाद्य आयुक्त कार्यालय से अटैच करते हुए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर पूर्ति निरीक्षक अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। Department of Food and Consumer Affairs

अधिकारियों द्वारा मामले की जांच (Department of Food and Consumer Affairs)

आपको बता दे कि प्रमुख सचिव ने इस मामले की शुरू से जांच करने के लिए आईएफसी गढ़वाल की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी बनाई है। कमेटी को 15 दिन के अंदर जांच करते हुए अपनी संस्तुतियां देनी होगी। इसकी शिकायत बकायदा शपथ पत्र के साथ समुचित प्रमाण पत्र के साथ की गई है। Department of Food and Consumer Affairs

यह भी पढ़ें

शिवरात्रि के पावन अवसर पर तय हुई तारीक, 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

ये भी पढ़े:  1 बजे तक हुआ 34% मतदान, स्कूली छात्र बुजुर्गों को पहुंचा रहे पोलिंग बूथ
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.