Devastation In Haldwani : भारी बारिश से कुमाऊं में तबाही जैसे मंजर, 29 साल में पहली बार हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश (Devastation In Haldwani) ने राज्य के अधिकतर जिलों में कहर बरपाया हुआ है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। गुरुवार को ही बारिश से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तबाही के मंदिर सामने आए हैं। कहीं घरों में मालवा आ गया तो कहीं तेज बहाव में गाड़ी समेत युवक बह गया। कुमाऊं के अलग अलग क्षेत्रों में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह मिली।

  1. नैनीताल के हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते 29 साल में पहली बार लोगो के घरों में पानी और मलबा भर गया और नाले में उफान आने से 1 युवक बाइक समेत बह गया।
  2. कलसिया नाले में उफान आने के कारण बद्रीपुरा क्षेत्र में बसे सभी घरों में पानी भरने से सारा सामान भीग गया। कलसिया के पास स्थित कई घरों को प्रशासन ने कराया खाली। Devastation In Haldwani
  3. हल्द्वानी में जीएसटी भवन काठगोदाम के देवखड़ी नाले में तेज़ लहरों के बीच 1 युवक अपनी बाइक समेत बह गया। नाले के 300 मीटर आगे युवक की बाइक मिली लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

29 साल में पहली बार हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी | Devastation In Haldwani

5. पिथौरागढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीठ पर किताबों से भरा बस्ता होने पर छात्रा कुत्तों के हमले से बचने के लिए भाग नहीं सकी। इस घटना से छात्रा बेहद डरी हुई है। वहीं पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में तीन महीने में अब तक कुत्तों के काटने के 517 मामले आ चुके हैं। Devastation In Haldwani

ये भी पढ़े:  14 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने इस साल किए बद्रीनाथ धाम के दर्शन, इस साल यात्रियों में देखी गई गिरावट……

6. अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड के नागरखान गांव के 15 और स्याल्दे के कैहड़गांव के 60 से अधिक विद्यार्थी हर रोज उफनाई सुयाल और विनोद नदी को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खतरे के बीच पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं। सिस्टम की अनदेखी से सभी परेशान है।

7. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रबंधक निदेशक केएमवीएन, सचिव प्राधिकरण, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार नैनीताल, सिंचाई विभाग, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

8. उत्तराखंड में बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा लोगों से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है। साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है जिसको देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील कीगई है। Devastation In Haldwani

यह भी पढ़े |

राजधानी में बढ़ता डेंगू का प्रकोप, 1 दिन में 55 जगह डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप, जनता से सतर्कता बरतने की अपील

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.