पटाखा गोदामों के सत्यापन के निर्देश, डीएम सविन बंसल ने दिए सीज करने के निर्देश

DM Bansal Strict On Illegal Firecrackers Warehouse: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल अपनी कार्यवाही के लिए इन दिनों चर्चाओं में हैI इसी क्रम में अब डीएम सविन बंसल ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए बिना लाइसेंस संचालित की जा रही पटाखा गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करने का फैसला लिया है।

डीएम सविन बंसल ने दिए सीज करने के निर्देश

अक्टूबर का महीना लगते ही त्योहारों की झड़ी सी लग जाती है। नवरात्रि के बाद दशहरा फिर दिवाली की धूम बाजारों में रहेगी, जिसमें मिलावटी मिठाई और पटाखे की धूम रहेगी। जिसके चलते देहरादून के नवनियुक्त डीएम ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

पटाखा गोदामों के सत्यापन के निर्देश

बैठक के दौरान डीएम सविन बंसल ने बिना लाइसेंस संचालित हो रहे पटाखे की गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिएI उन्होंने कहा कि सभी पटाखा गोदाम का सत्यापन किया जाए और अवैध गोदाम पाए जाने पर उन्हें सीज किया जाए I साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़े |

एक्शन में नवनियुक्त डीएम, कोरोनेशन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन में मचा…..

देवभूमि में बढ़ता अपराध का ग्राफ, दिनदहाड़े लोगों के सामने हुआ 1 युवक का अपहरण, मूकदर्शक बने लोग

ये भी पढ़े:  Attack Sound In Prem Nagar : देहरादून से आई बड़ी खबर, दहशत में आए लोग, मौके पर पहुंचे एसएसपी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.