Domestic Violence Case: बेटी को जन्म देने पर बहू के साथ मारपीट का मामला, पति सास और ननद द्वारा लात घूंसे और प्रेशर कूकर से मारपीट, घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामले

हल्द्वानी शहर के लालडांठ में एक महिला के साथ हुई परिवार के (Domestic Violence Case) सदस्यों द्वारा मारपीट। दूसरी पुत्री होने पर पति, सास और ननद ने की महिला के साथ मार पीट।

बेटी को जन्म देने के बाद की गई क्रूरता (Domestic Violence Case)

आजकल महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के चलते उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के लालडांठ में महिला पर घरेलू हिंसा का बड़ा मामला सामने आ रहा है। महिला द्वारा दूसरी पुत्री को जन्म देने के बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार उसके लिए एकदम बदल गया।
आपको बता दे महिला के पति, सास और ननद द्वारा महिला को लात– घूंसे और प्रेशर कुकर से पीटा गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज द्वारा महिला के साथ हो रही क्रूरता का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। अभी तक पुलिस ने परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

ससुरालियों द्वारा लगातार हो रहा था घरेलू हिंसा (Domestic Violence Case)

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला रेखा जोशी द्वारा बताया गया कि उनकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी होने के बाद पति ने बेटे की चाहत में उनपर भ्रूण जांच का दबाव भी बनाया। अगर बेटी पैदा हुई तो उसे और महिला दोनों को मारने की धमकी दी गई। महिला द्वारा जब जांच का विरोध किया गया तो गर्भावस्था में ही उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसका गर्भपात हो गया।
इसके बाद वर्ष 2023 में महिला ने फिर बेटी को जन्म दिया, इसके तुरंत बाद उसके पति और सभी ससुरालियों का व्यवहार बदल गया। ससुरालियों द्वारा उसके साथ मारपीट की घटना शुरू हो गई साथ ही एक कमरे में कैद कर खाना पीना भी बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़े:  Tiger Attack In Pauri : अब पौड़ी में 1 ग्रामीण पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों में छाया दहशत का माहौल

सोशल मीडिया पर भी मारपीट का वीडियो वायरल (Domestic Violence Case)

लगातार हो रही घरेलू हिंसा के बाद 13 जून की रात सभी आरोपियों ने महिला को लात– घूंसे और प्रेशर कुकर से पीटा। महिला के शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान भी मिले। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसे महिला ने पुलिस को सौंप दिया। आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया जिससे लोग काफी आक्रोशित नजर आए।


इस वायरल वीडियो में बहुत से लोग एक महिला को मारते नजर आए जिसमें एक छोटी बच्ची महिला को बचाने का प्रयास करती दिखाई दी। इस वीडियो में पीड़ित महिला के सर में एक दूसरी महिला कूकर से वार करती भी नजर आई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जिससे जल्द ही फैसला सामने आएगा। Domestic Violence Case

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, कुमाऊं और गढ़वाल में अलर्ट जारी

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.