Doon Police Strict Against Traffic Violators: देहरादून कार एक्सीडेंट के बाद देहरादून पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएसपी देहरादून के द्वारा 26 नवंबर को फील्ड में उतरकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया, साथ ही एसएसपी अजय सिंह के द्वारा देहरादून के आउटर एरिया में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
SSP ने दुर्घटना वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण
अपने स्थल निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने निर्माण अधीन देहरादून- दिल्ली एक्सप्रेस वे का भी निरीक्षण किया साथ ही, उन्होंने एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद आशारोड़ी और उसके आसपास के रास्तों पर पड़ने वाले यातायात के दबाव का भी निरीक्षण किया। आशारोड़ी के साथ ही एसएसपी देहरादून ने पंडितवाड़ी, नंदा की चौकी स्थान में बोटल नेक और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।
एसएसपी अजय सिंह के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवा वर्ग के विरुद्ध सख्त चालान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त अधिकारियों को प्रस्तावित सड़क दुर्घटनाओं के स्थान पर लाइट, रिफ्लेक्टर साईनो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
ठंड के मौसम में बढ़ेगी सड़क व्यवस्था
ठंड के मौसम को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित दुर्घटना संभावित जगहों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने और ब्लिंकर लाइटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं । आपको बता दें, ठंड के मौसम के दौरान कोहरा और धुंध बढ़ने से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है जिसको रोकने के लिए एसएसपी देहरादून के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
निरीक्षण अभियान के दौरान देहरादून एसएसपी ने नंद की चौकी क्षेत्र में बिना हेलमेट ओवर स्पीडिंग कर रहे युवाओं को रोक कर यातायात नियमों को समझाया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।