Dress Code Implemented By Dehradun Bar Association: देहरादून बार काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड और पहचान पत्र संबंधी बदलाव किए हैं। देहरादून के जिला न्यायालय परिसर या चेंबर ब्लॉक में अब सफेद शर्ट और काली पैंट या कोर्ट सिर्फ अधिवक्ता ही पहन सकेंगे अगर कोई दलाल, मुंशी या वकालत के छात्र यानी इंटर्न वकील की ड्रेस में नजर आते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बार एसोसिएशन ने ड्रेस कोड और पहचान पत्र संबंधी निर्देश जारी करते हुए सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया है कि उनके यहां जो भी व्यक्ति मुंशी के रूप में कार्यरत हैं उनका परिचय पत्र बार एसोसिएशन देहरादून से बनवाएं। एसोसिएशन के द्वारा यह साफ किया गया है कि मुंशी या दलाल अगर अब काली पैंट और सफेद शर्ट में नजर आते हैं तो उनकी पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
तो वही निर्देशों के अनुसार इंटर्न्स के लिए अपने कॉलेज की ड्रेस अनिवार्य की गई है जिस पर कॉलेज का मोनोग्राम बना होना चाहिए। साथ ही कॉलेज का परिचय पत्र भी साथ लाना होगा। वही निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एंट्रेंस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उनके कॉलेज को पत्र भेजा जाएगा।

