नैनीताल (Drunk Driver Hit A Woman) में रामगढ़ रोड पर गुरुवार शाम को तहसीलदार के गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया।
तहसीलदार की गाड़ी से 1 महिला को मारी टक्कर, हुआ चालान | Drunk Driver Hit A Woman
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम को नैनीताल जिले में रामगढ़ रोड तिराहे पर तहसीलदार की गाड़ी की टक्कर से एक नथुआ खान निवासी सुंदरी देवी घायल हो गई घायल को तुरंत भवाली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद में है सेंटर रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी, स्थानीय लोगों ने सबसे के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर नाराज की जताई है। Drunk Driver Hit A Woman
शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए महिला को टक्कर मारने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को मौके पर पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने युवक का चालान किया है। आपको बता दें कि इस हद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। Drunk Driver Hit A Woman