Earthquake In Assam: भारत में भूकंप के झटके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली, एनसीआर, कोलकाता और बंगाल के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम में आए भूकंप की तीव्रता 5.00 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई में था और भूकंप के झटके असम के साथ ही गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में भी महसूस किए गए। साथ ही आपको बता दें कि असम में आए भूकंप का असर पड़ोसी देश बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोरीगांव में गुरुवार 27 फरवरी को तड़के 2:25 पर भूकंप आया हालांकि गनीमत की बात यह रही के भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

