Earthquake In Uttarkashi: शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड की धरती फिर डोली है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही डर के कारण लोग घरों के बाहर निकल गए। आपको बता दें की भूकंप के झटके सुबह करीब 7:42 पर महसूस किए गए।
उत्तरकाशी जिले में भूकंप की तीव्रता 3.5 मेग्नीट्यूड बताई जा रही है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का झटका इतना तेज था कि रोजमर्रा के काम कर रहे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में भूकंप आने के दौरान वरुणावत पर्वत से पत्थर भी गिरने लगे। गनीमत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन के द्वारा भूकंप से हुए नुकसान की जांच की जा रही है।

