ED files chargesheet in Pakhro Range Scam: उत्तराखंड में हुए पाखरो रेंज कैंप मामले पर अब ED के द्वारा चार तत्कालीन अफसर के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई है। जिन अफसर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उन अफसर पर पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के नाम पर अवैध निर्माण करने का आरोप है।
4 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई चार्जशीट
जिन अफसर के खिलाफ चार सीट दाखिल की गई है उनमें तत्कालीन डीएफओ अखिलेश तिवारी, तत्कालीन डीएफओ किशन चंद, रेंजर बृज बिहारी शर्मा और रेंजर मथुरा सिंह शामिल है। आपको बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में 106 हेक्टर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण किया जाना था।
हरक सिंह पर भी नजर
लेकिन वर्ष 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना अनुमति के ही शुरू किया गया था। इस मामले में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिली भगत से 215 करोड रुपए का घपला किया था। चार तत्कालीन अधिकारियों के साथ ही जांच के दायरे में तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह भी है। ईडी के द्वारा तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है।

