ED On Harak Singh Rawat : पूर्व कैबिनेट मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, 29 फरवरी को ईडी करेगी पूछताछ, रेड में मिली थी करोड़ो की नगदी |

पूर्व कैबिनेट मंत्री (ED On Harak Singh Rawat) हरक सिंह रावत से पाखरो टाइगर सफारी घपले को लेकर पूर्व में की गई छापेमारी के दौरान ईडी को1 करोड़ से ज्यादा की नगदी और 80 लख रुपए के गहने और करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे जिसके चलते ईडी के द्वारा मामले से जुड़े लोगों को तलब करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ईडी के द्वारा हरक सिंह रावत को परिवार समेत 29 फरवरी को अपने दफ्तर बुलाया है तो वहीं हरक सिंह के करीबी लक्ष्मी राणा को 27 फरवरी और आईएएस अफसर सुशांत पटनायक को 28 फरवरी को अपने कार्यालय में बुलाया है। आपको बता दें की ED (Directorate of Enforcement) ने गेट 7 फरवरी को उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में हरक सिंह रावत के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी, छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों को 11 करोड़ से ज्यादा की नगदी, 80 लाख के गहने और करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे। ED On Harak Singh Rawat

बहु को भी भेजा गया समन | ED On Harak Singh Rawat

हरक सिंह रावत और उनकी बहू को ईडी के द्वारा धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पूरे प्रकरण पर ईडी का कहना है कि तत्कालीन संभागीय वन अधिकारी किशन चंद और तत्कालीन फॉरेस्ट रेंजर शर्मा ने दूसरे अधिकारियों और हरक सिंह रावत के साथ आपराधिक साजिश कर अधिकृत वित्तीय शक्तियों से ज्यादा राशि की निविदा प्रकाशित की थी। यह निविदा राज्य शासन के नियमों, दिशा–निर्देशों के विपरीत थी। साथ ही ईडी ने कहा कि हरक सिंह रावत पर 163 पेड़ों की बजाय 6 हजार से ज्यादा पेड़ों की अवैध कटाई करने का आरोप है। ED On Harak Singh Rawat

12 हजार से अधिक एलटी शिक्षकों के भी होंगे अंतरमंडलीय तबादले, कैबिनेट का बड़ा फैसला |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.