ED Raid In 5 States: उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में ईडी ने की छापेमारी, भूमाफियों में मचा हड़कंप, रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े तार

ED Raid In 5 States: देश के कई राज्यों में ईडी के द्वारा छापेमारी कर भू माफिया और बिल्डरों के ठिकानों को खंगाले जा रहे हैं जिसमें उत्तराखंड में भी ईडी के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है। देशभर के 18 जगहों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बिल्डरों के ठिकानों पर ईडी के टीमों के द्वारा छापेमारी कर कई दस्तावेजों को खंगाला गया है। फिलहाल देहरादून और ऋषिकेश में ईडी की छापेमारी जारी है।

उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में ईडी ने की छापेमारी | ED Raid In 5 States

जानकारी के अनुसार देहरादून में ईडी की टीम के द्वारा बिल्डर और भू माफिया के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने दस्तावेजों को खंगाला है। आपको बता दें कि देहरादून के साथ ही राज्य के कुछ और जिलों में भी छापेमारी किए जाने की खबर सामने आई है, लेकिन इस खबर के बारे में जानकारी नहीं मिली है। ईडी के द्वारा उत्तराखंड के साथ ही पंजाब उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में भी छापेमारी की कार्यवाही की गई है।

रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े तार |ED Raid In 5 States

देहरादून में ईडी के द्वारा की गई छापेमारी की कार्यवाही के तार रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े हुए हैं। उत्तराखंड के सबसे बड़े रजिस्ट्री घोटाले में कई बड़े भूमाफियाओं का नाम शामिल है। कई दूसरे राज्य के भी भूमाफियाओं के इस केस में शामिल होने की आशंका जताई गई है, जिसको देखते हुए ईडी ने इस मामले में पुख्ता इनपुट के बाद यह कार्यवाही की है। आपको बता दें की देहरादून की कई बेशकीमती जमीनों को रजिस्ट्री बदलकर महंगे दामों पर बेचा गया है, जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है।फिलहाल देहरादून और ऋषिकेश में ईडी की छापेमारी जारी है ED Raid In 5 States

ये भी पढ़े:  11 दिन बाद भी गुलदार लापता, ढाई साल के बच्चे की ली थी जान | Leopard In Singali Village

यह भी पढ़े |

24 घंटे की छापेमारी के बाद देहरादून पहुंची ईडी टीम, परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार, अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

रात 11 बजे तक चली ED की रेड, हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.