Education Department Launch Toll Free Number: अभिभावकों के लिए अच्छी खबर शिक्षा विभाग ने अभिवावकों की शिकायतों को मद्देनज़र रखते हुए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट भी लॉन्च की है।
टोल फ्री नंबर
कई अभिभावकों ने शिकायत की थी कि निजी स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, साथ ही महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग ने एक टोल फ्री नंबर 1800 180 4275 जारी किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत कैसे करें?
आपको बता दें, इस नंबर पर अभिभावक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कॉल कर सकते हैं। अधिकारी आपकी शिकायत सुनकर संबंधित जिले के अधिकारियों तक भेजेंगे। इसके बाद शिकायत का हल निकालकर निदेशालय को रिपोर्ट दी जाएगी।
नई वेबसाइट भी लॉन्च
इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने schooleducation.uk.gov.in नाम की वेबसाइट भी शुरू की है। इसमें स्कूलों से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी मिलेगी, जैसे – स्कूलों के नियम और कानून,
सरकारी योजनाएँ और बदलाव, स्कूलों की वरिष्ठता सूची आदि। आपको बता दें, ये वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए, जिसमें सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, निदेशक बेसिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल, एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।