शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही, जांच के आदेश जारी, मुकदमा भी दर्ज

Education Department Promotion Order Missing: उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग में बीते 8 सालों तक जी आदेश से हजारों शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए, वह आदेश ही गायब है। मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने इस मामले में शिक्षा महानिदेशक और निदेशक को संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक निवासी पुष्पेश सांगा ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा विभाग के प्रमोशन से जुड़े आदेश को लेकर सूचना मांगी थी। उन्होंने जिस शासनादेश और नियम से वर्ष 2001 से 2008 तक आईटी से प्रवक्ताओं के पद पर प्रमोशन दी गई थी उसकी प्रमाणित प्रतियां दिए जाने सहित 10 बिंदुओं की सूचना मांगी।

विभाग के द्वारा निदेशालय के बार-बार शिफ्ट होने से आदेश की पत्रावली गायब होने की बात कही गई है। इस पर मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने पत्रावली के उपलब्ध नहीं होने से प्रमोशन पर सवाल खड़े होने की बात कही।

फैसला सुनाते हुए मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने पत्रावली को फिर से तैयार करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने कहा कि अपील करने वाले इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं। आदेश की एक प्रति एसएसपी देहरादून को भेजी जाए ताकि अपीलार्थी या शिक्षा विभाग की ओर से कोई मुकदमा दर्ज किया जाता है तो वह इस पर नियम के अनुसार कार्यवाही करें।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.