Election Commission Double BLOs Remuneration: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO को दिए जाने वाले वार्षिक धनराशि को 6 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपए कर दिया है तो वही BLO पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली राशि 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपए प्रति वर्ष कर दी है।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया गया है। यह पहली बार है जब ERO और AERO के लिए मानदेय निर्धारित किया गया है इससे पहले बिहार के द्वारा आयोग के द्वारा बिहार से शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को 6000 की प्रोत्साहन राशि देने को मंजूरी दी थी।
उत्तराखंड में वर्तमान में 13000 BLO कार्यरत हैं तो वही ERO के रूप में लगभग 70 उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यरत हैं जो मतदाता सूची की तैयारी और निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

