Election In Garhwal Seat : पूरे राज्य में जारी मतदान प्रक्रिया, जाने कौन सा है वह मतदान केंद्र जहां नहीं पहुंचा 1 भी मतदाता

उत्तराखंड (Election In Garhwal Seat) के साथ कई राज्यों में आज मतदान की प्रक्रिया जारी है तो वही उत्तराखंड के कुछ ऐसे भी जगह हैं जहां पर 12:00 तक भी एक भी मतदान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन उत्तराखंड की पांच सीटों में से एक टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में सुबह 10:00 तक एक भी मतदाता मतदान के लिए केंद्र में नहीं पहुंचा।

गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में सुबह से 10:00 तक एक भी मतदाता मतदान करने के लिए केंद्र पर नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि विकास नगर चकराता तहसील क्षेत्र में दांवा–पुल खारसी मोटर मार्ग का सुधारीकरण न किए जाने के विरोध में 12 गांव के मतदाताओं ने चुनाव नहीं करने का निर्णय लिया है। चकराता क्षेत्र के भिंडाल, खनाड़, मंझगांव, जोगियो और बनियाना मतदान स्थल पर सुबह से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं। Election In Garhwal Seat

मतदान केंद्र जहां नहीं पहुंचा 1 भी मतदाता I Election In Garhwal Seat

मतदाताओं के मतदान स्थल पर नहीं पहुंचने के बाद प्रशासन और विभागों की टीम ने ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी किया लेकिन ग्रामीणों ने मतदान करने से साफ मना कर दिया। मॉक पोल के दौरान 35 बैलट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट खराबी के चलते बदली गई है तो वहीं राज्य में 70% पोलिंग बूथ पर वीवीपैट भी बदले गए हैं।

इस वर्ष के मतदान की की तुला पिछले चुनाव से की जाए तो इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार योग डंडे के अनुसार सुबह 9:00 तक राज्य में 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्वक किया जा रहे हैं आपको बता दें कि पिछले 2019 के चुनाव में राज्य में सुबह 9:00 तक केवल 10.9% मतदान ही हुआ था। Election In Garhwal Seat

यह भी पढ़े |

Voter Helpline App : मतदाता पर्ची के लिए नहीं भटकेगी जनता, घर बैठे देख और निकाल सकेंगे पर्ची, जाने क्या है Voter Helpline App

Leave a Comment