Election Percentage 2024 : राज्य में 75% मतदान का लक्ष्य बना सपना, जाने किस राज्य में हुए कितने प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड (Election Percentage 2024) में 19 अप्रैल को पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ उत्तराखंड में कुछ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबे कटारे देखी तो वहीं कुछ भूतों को मतदाताओं का इंतजार रहा लेकिन एक भी व्यक्ति वोट डालने के लिए नहीं आया।

राज्य में हुआ 56 प्रतिशत मतदान | Election Percentage 2024

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में इस साल केवल 55.8 9% मतदान हुए जो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से भी कम है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.01% मतदान हुए थे। इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 7% कम देखी गई है। आपको बता देंगे चुनाव आयोग के द्वारा उत्तराखंड में इस बार लोकसभा चुनाव में 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इस बार पांच सीटों पर मतदान 60% ही पूरा हो पाया है। चुनाव आयोग का 75% मतदान का लक्ष्य इस बार भी पूरा होता नजर नहीं आया। Election Percentage 2024

किस राज्य में हुआ सबसे कम मतदान | Election Percentage 2024

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 80.35 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 77.57%, मेघालय में 74.38 प्रतिशत, पांडिचेरी में 73.76 प्रतिशत, असम में 72.27%, सिक्किम में 72.13% और मणिपुर में 69. 18 प्रतिशत मतदान हुए तो वहीं इसी आई के अनुसार बिहार में सबसे कम 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान के दिन क्या रहा बंद | Election Percentage 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में एक किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार को मतदान हुए आइजोल (मिजोरम), ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), कोहिमा (नागालैंड), चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), नागपुर (महाराष्ट्र) और अन्य शहरों में बैंक बंद रहे तो वही स्टॉक मार्केट, जरूरी सेवाएं और प्राइवेट ऑफिस खुला रहे। निर्वाचन क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज और शराब की दुकान भी बंद रही। Election Percentage 2024

यह भी पढ़े |

राज्य में मतदान प्रक्रिया जारी, हरिद्वार में 1 बुजुर्ग ने तोड़ी ईवीएम, बैलेट पेपर से मतदान कराने की करी अपील

Leave a Comment