Electric Shock Incident In Haldwani: उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ। यहां युवक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से युवा घायल होकर प्लेटफार्म पर गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी इसी दौरान युवक ट्रेन की छत पर चढ़ा और विद्युत लाइन की चपेट में आने से घायल होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। जिसको देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। घायल युवक को तुरंत जीआरपी कर्मचारियों के द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां युवक का इलाज जारी है।
डॉक्टर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाई वोल्टेज करंट लगने के कारण युवक का हाथ और सर बुरी तरह से जल गया है साथ ही युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है आपको बता दे कि वह की पहचान रोहित सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।

