Electricity Rates Update : बिजली दरों में हुआ 7 प्रतिशत का इजाफा, आम जनता की जेब पर होगा भारी असर, यूपीसीएल ने की थी और प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग

उत्तराखंड (Electricity Rates Update) में बिजली दलों की बढ़ोतरी होने से आम जनता को बड़ा झटका लगे लगा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब 7% की बढ़ोतरी यूपीसीएल के द्वारा की गई है। नियामक आयोग के द्वारा 26 अप्रैल को नई दरें जारी की गई है।

उत्तराखंड में यूपीसीएल के द्वारा समय पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जाती रही है लेकिन इस बार करो में एक या दो नहीं बालको करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बीपीएल के 4.5 उपभोक्ताओं, स्रो पाउंड होता के साथ में बीपीएल के द्वारा कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। तो वहीं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक 30 पैसे और 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी देनी होगी।

UPCL ने की थी 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग | Electricity Rates Update

यूपीसीएल के द्वारा बिजली की दलों में प्रति यूनिट में हुई बढ़ोतरी के साथ ही सोलर वाटर हीटर में 75 रुपए प्रति 50 लीटर की छूट रखी है। आपको बता दें कि पिछले काफी समय पहले से ही राज्य में किताबों में 8 से 11% की बढ़ोतरी होने की संभावना लगाई जा रही थी। यूपीसीएल के द्वारा बिजली घरों में 23 से 27% की बढ़ोतरी करने की मांग की थी। Electricity Rates Update

यूपीसीएल के द्वारा 23 से 27 प्रतिशत प्रति यूनिट किए जाने पर नियामक आयोग में उपभोक्ताओं के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। आपको बता दें की यूपीसीएल ने इस साल बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांग की थी। Electricity Rates Update

ये भी पढ़े:  NCERT ने किया किताबों में बदलाव, कक्षा 1 और 2 के बच्चे पढ़ेंगे सारंगी और मृदंग | NCERT Change Their Syllabus For Class 1 And 2

यह भी पढ़े |

UPCL Update: बिजली दरों में बढोतरी से होगा आम जनता की जेब पर असर, 27 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा नई दरों का असर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.