हरिद्वार से पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ (Encounter In Haridwar) की बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार पुलिस की मंगलवार देर रात कोतवाली रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत सोनाली पुल–शेरपुर जंगल में पिस्टल सप्लायर के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर पर गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पिस्टल सप्लायर–पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली | Encounter In Haridwar
बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की खबर मंगलवार रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ के रूप में की गई है। आपको बता दें कि बदमाश रुड़की में किसी को पिस्तौल सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस के साथ कोई मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी है, जिसका इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।
मामले की जांच जारी | Encounter In Haridwar
रुड़की में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल आरोपी को अस्पताल में जाकर मिले। फिलहाल हरिद्वार पुलिस अवैध तरीके से पिस्तौल की की जा रही सप्लाई की जांच में जुटी हुई है। आरोपी रुड़की में किसे पिस्टल सप्लाई करने गया था, इसकी भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद कई अन्य खुलासे होने की संभावना है। पुलिस की ओर से इस मामले पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। Encounter In Haridwar