Farmers Protest : आंदोलन में शामिल हो सकते हैं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसान, 20 फरवरी को प्रस्तावित महिला मार्च पर भी लिया गया निर्णय |

15 फरवरी (Farmers Protest) गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान संगठनों के द्वारा आयोजित की गई बैठना खत्म हुई बैठक में शंभू और खन्नोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के प्रत्येक एकजुटता को दर्शाते हुए सरकार के द्वारा की जा रही तानाशाही की जमकर निंदा की गई। संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार अगर आंदोलनकारी किसानों पर अलोकतांत्रिक तरीके से अत्याचार करती है तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तराई क्षेत्र से भी किसान शंभू और खन्नोरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में वहां पहुंचेंगे। Farmers Protest

भूमि बचाओ मुहिम का आयोजन करने वाले जगत सिंह बाजवा ने बताया कि बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहाम के महेंद्र सिंह रंधावा और लखविंदर सिंह, मीटिंग को आयोजित करने वाले अजीत प्रताप सिंह रंधावा सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किसान आंदोलन के मौजूदा हालातो पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। Farmers Protest

बैठक में फैसले पर लगी मुहर | Farmers Protest

गुरुवार को आयोजित की गई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर किसानों को खनोरी और शंभू बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया जाता है तो भविष्य में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किस भी खनोरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचेंगे और अगर किसान दिल्ली पहुंचते हैं तो दिल्ली पूछ किया जाएगा साथ ही ग्रामीण भारत बंद को लेकर 4 घंटे तक चीनी मिल बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। Farmers Protest

ये भी पढ़े:  6 फरवरी को एडमिट कार्ड होंगे जारी, पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा की तारीक हुई घोषित | UKPSC Admit Card Will Be Issued On 6 February

भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगत सिंह बाजवा के वेतन द्वारा बताया गया कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ जमीन के भूमिधरी अधिकारों को लेकर चल रहे भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन पर चर्चा करते हुए किसानों के द्वारा 20 फरवरी को बाजपुर में आयोजित होने जा रहे महिला मार्च की तैयारी पर भी चर्चा और शांतिपूर्वक महिला मार्च करने का निर्णय लिया गया है। Farmers Protest

बैठक की अगुवाई भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा व संचालन भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने किया। बैठक में बिजेंद्र सिंह डोगरा, प्रताप सिंह संधू, हरप्रीत सिंह निज्जर, जसवीर सिंह, बलदेव सिंह, गुरविंदर सिंह, करणवीर खैर, रतन बाजवा, निशान सिंह, दलेर सिंह रंधावा, राजकिशोर सिंह, उपकार संधू, गुलजार सिंह आदि मौजूद थे। Farmers Protest

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी कर्फ्यू में मिली 2 घंटे की छूट, इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, डीएम से जारी किए आदेश |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.