आश्रम में हवन के दौरान भड़की आग, झुलसा एक सेवक…

Fire Broke Out During Hawan: हरिद्वार के कनखल इलाके में एक आश्रम के कमरे में हवन करते समय आग लग गई। इस हादसे में आश्रम का एक सेवक झुलस गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

कैसे लगी आग?

आपको बता दें, कनखल के भुवन इंक्लेव राजा गार्डन में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर के छोटे आश्रम में गुरुवार को हवन के दौरान आग लग गई। बताया जा रहा है कि मन कामेश्वर गिरी जो आश्रम के सेवक हैं उन्होंने अपने कमरे में हवन किया और फिर आराम करने लगे। इस बीच, हवन की चिंगारी गद्दों पर गिर गई, और आग तेजी से फैलने लगी। जिसमें आश्रम के सेवक मन कामेश्वर गिरी भी आग की चपेट में आ गए।

पुलिस और दमकल विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आग बुझाई और झुलसे सेवक को बाहर निकाला, और तुरंत सेवक को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, अब सेवक खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़े:  Domestic Violence Case: बेटी को जन्म देने पर बहू के साथ मारपीट का मामला, पति सास और ननद द्वारा लात घूंसे और प्रेशर कूकर से मारपीट, घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामले
Srishti
Srishti