Fire Broke Out In Nainital 1 Women Died: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है नैनीताल जिले के मल्लीताल में मोहन चौराहे पर स्थित ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 86 वर्ष की शांता बिष्ट की जलकर मौत हो गई। आपको बता दे कि अग्निशमन विभाग के द्वारा ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
ओल्ड लंदन हाउस में आग लगने की घटना बुधवार रात 9:54 की बताई जा रही है आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इमारत में अपने बेटे निखिल के साथ रह रहीं इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (86) की आग में जलकर मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचे।
आग के विकराल रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा आसपास की दुकानों और घरों को भी खाली करवाया गया। इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति को भी कुछ समय के लिए काट दिया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। अभी आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है

