Fire Incident In Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी चौराहे से बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां मुखानी चौराहे के पास डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग इतनी भयंकर थी कि आस पास लगी बिजली की तारों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आपको बता दें कि कालाढूंगी चौराहा हल्द्वानी को जोड़ने वाला दूसरा सबसे बड़ा मुख्य मार्ग माना जाता है।
मुखानी चौराहे के पास लगी भीषण आग | Fire Incident In Haldwani
हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के पास स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर जो की कालाढूंगी मार्ग के पास स्थित बताया जा रहा है, में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि आग लगने की घटना के बाद से कालाढूंगी मार्ग को वन वे किया गया था, ताकि आवाजाही बाधित न हो। डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।
3 अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची | Fire Incident In Haldwani
आग लगने की घटना की खबर मिलते ही एसपी सिटी हरबंस सिंह पुलिस टीम के साथ और 3 अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कवायत शुरू की गई। फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने के दौरान कई गाड़ियां और कार की चपेट में आ गई। आपको बता दें कि डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लगने की घटना सोमवार 12 अगस्त दोपहर 4:30 की बताई जा रही है। घटना डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट की है।
कई वाहन जलकर हुए राख | Fire Incident In Haldwani
आपको बता दें कि डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में आग लगने के कारण करोड़ों के नुकसान होने की सूचना सामने आई है। आपको बता दें कि बेसमेंट में 2 कार आग की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि 5 बाइक और एक कार को फायर ब्रिगेड के द्वारा जलने से बचा लिया गया है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार अंदर किसी व्यक्ति के भी फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही थी, जीने समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। Fire Incident In Haldwani
यह भी पढ़े |
दून अस्पताल में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे 2 मरीज़