Fire Incident In Purola : पुरोला में भीषण आग की जद में आने से 6 घर हुए खाक, सेना की मदद से बुजेगी आग

उत्तराखंड (Fire Incident In Purola) के उत्तरकाशी जिले में स्थित पुरोला के मोरी ब्लॉक के दूरस्थ सालरा गांव में रविवार देर रात भीषण आग लग गई आग में छह आवासीय मकान जलकर खाक हो गए हैं। आग पर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है आपको बता दें कि। आग की चपेट में आने वाले सभी घर लकड़ी से बने हुए बताए गए हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ और प्रशासन सिटी में जुटी हुई है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

पुरोला के मोरी ब्लॉक में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम के साथ ही स्थानीय लोग भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इतनी कोशिशें के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

सेना की मदद से बुजेगी आग | Fire Incident In Purola

जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने उप जिला अधिकारी पुरोला और तहसीलदार मोरी से घटना की पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं आपको बताने की जिलाधिकारी ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेवा की मदद भी मांगी है उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजे जाने के लिए सेवा से अनुरोध किया है। Fire Incident In Purola

गांव में नहीं है पानी और नेटवर्क | Fire Incident In Purola

बताया जा रहा है कि गांव में पानी नहीं है जिस कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर पानी है। इसके साथ ही गांव में नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। पानी ना होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही है। आग की जद में और भी घरों के आने का खतरा बना हुआ है। Fire Incident In Purola

ये भी पढ़े:  जाने क्यों मनाया जाता है दिव्यांग दिवस, सीएम धामी ने किया पोस्ट ….

यह भी पढ़े |

सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान हुआ हादसा, 1 पोकलैंड ऑपरेटर की गई जान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.