ऋषिकेश (Fire Incident In Rishikesh) में स्थित एम्स के पास स्थित शिवाजी नगर क्षेत्र के आबादी वाले शहर में में सुबह तेज धमाकों से अफरा तफरी मच गई। सभी लोग घर से बाहर निकल आए। ऋषिकेश के पास स्थित गली नंबर 18 में बने एक गांव आश्रम में सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लगने से बंधे तीन गोवंश जल गए।
मिली जानकारी के अनुसार आश्रम मलिक के द्वारा यहां अवैध रूप से मरीज और उनके तीमारदारों को ठहराया जाता है। करीब 12 लोग भीतर मौजूद थ। किसी तरह सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई। आपको बता दें कि इस घटना में एक साध्वी के जलने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
3 मवेशियों संग 1 साध्वी झुलसी | Fire Incident In Rishikesh
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों की पुलिस की टीम के साथ नोक झोंक हुई। आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना ने शिवाजी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाले इस तरह के पेइंग गेस्ट हाउस की व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को जरूरी जानकारी जुटाना में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां सुबह-सुबह रसोई में कुछ बनाया जा रहा था। भूसे का ढेर भी यहां काफी मात्रा में रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई। Fire Incident In Rishikesh
पुलिस जांच में जुटी | Fire Incident In Rishikesh
हरिद्वार से एक साध्वी अपने माता-पिता को लेकर यहां आई थी। उसे एम्स में जाना था, वह भी आग में झुलस गई है। पुलिस के अनुसार यहां पर करीब 12 लोग रात में ठहरे हुए थे। पुलिस ने यह भी जानकारी थी कि शिवाजी नगर के अंदर होकर जाने वाले नाले के ऊपर अतिक्रमण करके यह आश्रम बनाया गया है मौके पर पहुंचे एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि आज तक काबू पा लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। Fire Incident In Rishikesh
यह भी पढ़े |
बैराज–चिला मोटर मार्ग पर विक्रम और बाइक की भिड़ंत, 1 घायल अस्पताल में भर्ती, अन्य की तलाश जारी