त्यूणी में आग का तांडव, परिवारों की जमा-पूंजी खाक…

Fire Incident In Uttarakhand: रविवार, 16 फरवरी 2025 को, देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र के रडू गांव के खेड़ा रुपाहा में एक भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, आग इतनी भयानक थी कि मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए।

मकान जलकर राख

जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत पास के जंगल से हुई, जो धीरे-धीरे फैलकर इन मकानों तक पहुंच गई। लकड़ी से बने दो मंजिला मकान तेजी से आग की चपेट में आ गए और तेज़ी से जलने लगे। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ही इसे काबू में किया गया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सौभाग्य से, घटना के समय सभी परिवार के सदस्य खेतों और बगीचों में काम कर रहे थे, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस आग में उनके घरों के साथ जीवनभर की जमा-पूंजी भी खाक हो गई, जिससे वे बेघर हो गए।

पीड़ितों ने की मदद की अपील

जैसे ही घटना की सूचना मिली, तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने क्षेत्रीय पटवारी को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। आग से प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से वित्तीय सहायता की गुहार लगाई है, ताकि वे अपने घरों को फिर से बना सकें

Srishti
Srishti