Firing In By Election : 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान चली गोली, कई कार्यकर्ता घायल, कांग्रेस नेता कर रहे धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड में आज दो विधानसभा सीटों मंगलौर (Firing In By Election ) और बद्रीनाथ के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। इसी बीच मंगलौर विधानसभा सीट में 8 से 10 राउंड हवाई फायर होने की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर भाजपा को कांग्रेस सहित विपक्ष ने घेरा है।

उत्तराखंड में लंबे समय से राजनीतिक दलों के द्वारा जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था। आज मतदान के दिन जनता अपना पक्ष और अपना समर्थन रख रही है। लेकिन इसी बीच मंगलौर विधानसभा में ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोकतंत्र पर गहरी चोट की है। उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर होली चलाई गई है, जिसमें कई कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं।

2 विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान चली गोली | Firing In By Election

गोली चलने की वारदात पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि “जिस बात की आशंका कांग्रेस जाता रही थी वही बात सामने आई है हमने बार-बार कहा कि भाजपा मंगलौर का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करना चाहती है। भाजपा मंगलौर में चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।”

मंगलौर में मतदान के दौरान चली गली की घटना को लेकर बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नाराजगी जाहिर की है। घटना पर बसपा के नेता मोंटी और कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन है। जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के लोग खुली गुंडागर्दी कर रहे हैं। साथ ही पूरे मामले पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। Firing In By Election

ये भी पढ़े:  बीते साल ठगी के आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, ठग गैंग को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था आरोपी

कांग्रेस नेता कर रहे धरना प्रदर्शन | Firing In By Election

मंगलौर में चली गोली को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को वोट न डालने के लिए आतंकी किया है। शासन प्रशासन की मिली भगत से उनके लोगों को पीटा गया है। इसके विरोध में हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की में पुलिस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

गोलीबारी प्रकरण में शासन के ऊपर उठे सवाल को लेकर शासन ने भी बयान जारी किया है। जिला प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा मतदान में लाभ उठाने के उद्देश्य से घटना को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इस बात पर ध्यान ना दें मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। मामले के सभी पहलुओं पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और मतदान से चारों ओर शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है। Firing In By Election

यह भी पढ़े |

मंगलौर में होगी भाजपा बसपा आमने-सामने, 13 स्टार प्रचारकों की सूची बसपा द्वारा जारी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.