First Suspension in UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले में प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। हरिद्वार के जिस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक की सूचना मिली थी, उस सेंटर पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के एन तिवारी को ड्यूटी में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शिकायत की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। सरकार के द्वारा SIT को जांच रिपोर्ट देने के लिए एक महीना का समय तय किया गया है SIT हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में काम करेगी।
