Forest Fire News Update : नही थम रही जंगल की आग की घटनाएं, 24 घंटे में सामने आई नई 8 घटनाएं, वन विभाग ने सेना के बाद मांगी एनडीआरएफ से मदद

उत्तराखंड (Forest Fire News Update) में जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है जंगलों की आग बुझाने के लिए वन विभाग वायु सेना की मदद भी ले चुका है, लेकिन अब तक कई स्थानों पर आग बुझाई नहीं जा सकती है। नैनीताल समेत पूरे राज्य में जंगल की आग ने वन विभाग कर्मचारी के पसीने छुड़ा दिए हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में गढ़वाल तक करीब 8 जगह जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

वन विभाग ने सेना के बाद मांगी एनडीआरएफ से मदद | Forest Fire News Update

उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल का तांडव जारी है आपको बता दें की वन विभाग वायु सेना की मदद लेने के बाद अब एनडीआरएफ की मदद लेने जा रहा है। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि नैनीताल वन विभाग की बड़ोंन और मनोरा रेंज में वन कर्मचारी के साथ ही आग बुझाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ भी तैनात की किए गए हैं।

24 घंटे में सामने आई नई 8 घटनाएं | Forest Fire News Update

28 अप्रैल यानी कि रविवार को भी गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के जंगल धधकते रहे। तो वहीं बीते 24 घंटे में आग लगने की आठ घटनाएं सामने आ चुकी है वन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गढ़वाल में आग की दो घटनाएं, दो घटनाएं वन्य जीव क्षेत्र और चार घटनाएं कुमाऊं से सामने आए हैं। आपको बता दें की रविवार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव के आरक्षित वन क्षेत्र में आज ही दो घटनाओं में चार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। Forest Fire News Update

यह भी पढ़े |

Forest Fire Update : जंगलों में आग लगाना पड़ेगा भारी, सीएम योगी की तर्ज पर सीएम चले धामी, सरकार उठाने जा रही सख्त कदम

Leave a Comment