Forest Fire Reached Residential Area : रिहायशी इलाकों में पहुंच रही वनाग्नि, 3 मंजिला वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

उत्तराखंड में जंगलों की आग विकराल रूप (Forest Fire Reached Residential Area) लेती जा रही है जहां एक तरफ जंगल में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर बना अग्नि रिहाई से इलाकों में पहुंचकर भी तबाही मचा रही है।

पौड़ी के सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम बडोली के पास स्थित एक वेडिंग पॉइंट पातल गांव के जंगल में लगी आग की चपेट में आ गया, जिससे वेडिंग पॉइंट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान | Forest Fire Reached Residential Area

जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में स्थित हरिकृष्ण वेडिंग पॉइंट के पास के पाल गांव के जंगल में आग लगी हुई थी जिसकी चिंगारी से वेडिंग बिंदु के तीसरी मंजिल पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आपको बता दें कि पातल गांव के जंगल में पहले से आग लगी हुई है, जिसे दमकल विभाग के मदद से बुझाया जा रहा है जैसे ही दमकल विभाग को वेडिंग पॉइंट में आग लगने की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कवायत में लग गए। Forest Fire Reached Residential Area

यह भी पढ़े |

वनाग्नि के कारण हो रहा प्रदूषण, वायु प्रदूषण में हुई 8 गुना बढ़ोतरी