Forest Fire Update : जंगलों में आग लगाना पड़ेगा भारी, सीएम योगी की तर्ज पर सीएम चले धामी, सरकार उठाने जा रही सख्त कदम

उत्तर प्रदेश (Forest Fire Update) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अपने सख्त कदमों के लिए जाने जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने जा रहे हैं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को जंगलों में आग लगाने वालों को जेल में डालने के निर्देश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए जाने के बाद मंगलवार को सचिवालय में वन अग्नि प्रबंधन को लेकर बैठक की गई इस दौरान आग लगने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल आईपीसी और फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका अपडेट हर दिन देने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही अफसर ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जानकारी देते हुए कहा के जंगलों में आग लगने की ज्यादातर घटनाएं मानव जनित होती हैं। Forest Fire Update

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा की कई स्थानों पर और सामाजिक तत्व भी सक्रिय होते हैं ऐसे व्यक्ति को चिन्हित किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी क्रू स्टेशन है, वन विभाग के अवसर हर वक्त वहां पानी की उपलब्धता तैयार रखें। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ वन विभाग के अफसर के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

आग बुझाने वाले लोगों को किया जाएगा सम्मानित | Forest Fire Update

जनता में आग बुझाने को प्रेरित करने के लिए सरकार नई योजना लाने जा रही है जिसके अनुसार जंगल की आग बुझाने वाले लोगों को सरकार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि जहां जंगलों में आज की घटनाएं ज्यादातर हो रही है वहां और सामाजिक लोगों को चिन्हित किया जाएगा। जिन गांवों के पास जंगल में आग लगी है या जो आग बुझाने में मदद कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा मुख्य सचिव राधा रन के अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, पीसीसीएफ अनूप मलिक आदि मौजूद रहे। जबकि डीएम, पुलिस कप्तान और डीएफओ वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए। Forest Fire Update

यह भी पढ़े |

Forest Fire: 24 घंटे में गढ़वाल में नहीं हुई कोई वनाग्नि की घटना, कुमाऊं में अब तक पांच जगह जले जंगल

Leave a Comment