Fraudsters Arrested For VIP Scam: उत्तराखंड में हाल ही में एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए विधायक आदेश चौहान से पांच लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक गिरफ्तार
13 फरवरी 2025, को रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को जय शाह बताया और पार्टी फंड के लिए पांच लाख रुपये की मांग की। कॉलर ने विधायक को दिल्ली बुलाकर महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने का प्रस्ताव भी दिया। संदेह होने पर, विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जिसके बाद, पुलिस ने मोबाइल नंबरों की जांच और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर गाजियाबाद और दिल्ली में छापेमारी कर मुख्य आरोपी प्रियांशु पंत (19) को गिरफ्तार किया। प्रियांशु पिथौरागढ़ का मूल निवासी है लेकिन वर्तमान में दिल्ली के मयूर विहार में रह रहा था।
लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए रची थी साजिश
पूछताछ में प्रियांशु ने स्वीकार किया कि उसने आर्थिक तंगी और शानदार जीवन जीने की चाह में अपने साथियों उवेश अहमद और गौरवनाथ के साथ मिलकर यह ठगी की योजना बनाई थी। इस गिरोह ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी पांच-पांच लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद दोनों विधायकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पहले भी ठगी के आरोप
जांच में सामने आया कि आरोपी गौरवनाथ पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर ठगी करने की कोशिश कर चुका है और इस आरोप में नासिक की जेल में बंद रह चुका है। उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही उसे हरिद्वार लाया जाएगा। गौरव नाथ की तलाश जारी है, और पुलिस अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की तहकीकात कर रही है।