Free Bus Services : राज्य आंदोलनकारी अब मुफ्त में कर सकेंगे यात्रा, शासन ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड (Free Bus Services) सरकार के निर्देशों पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब सभी श्रेणी की बसों में राज्य आंदोलन कार्यों के लिए मुफ्त यात्रा के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि अभी तक परिचालक केवल साधारण बसों में ही यात्रा को अनुमन्य मानते थे। लेकिन अब परिवहन निगम प्रबंधन ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य राज्य आंदोलनकारी को वोल्वो और वातानुकूलित बसों में भी मुक्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

राज्य आंदोलनकारी को वोल्वो और वातानुकूलित बसों में यात्रा करने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा जिसके अंतर्गत केवल राज्य के अंदर ही यात्रा करनी होगी, यात्रा के दौरान अगर रास्ते में कहीं उत्तर प्रदेश का भूभाग पड़ता है तो भी यात्रा मुक्ति मानी जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जन जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग श्रेणी में परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाती है। जिसका पूरा खर्च सरकार खुद ही उठती है परिवहन निगम के ई-टिकट मशीनों में इनका पूरी जानकारी रखी जाती है। लेकिन परिचालकों को हर बार इस उलझन में रहते हैं कि किस श्रेणी के यात्री को मुफ्त यात्रा करनी है और किस नहीं अक्सर इसे लेकर परिचालकों और यात्रियों में विवाद भी पैदा हो जाता है। Free Bus Services

बीते दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन को राज्य आंदोलनकारियों को मुफ्त यात्रा नहीं कराए जाने से संबंधित शिकायत मिली थी जिन राज्य आंदोलनकारियों को मुफ्त यात्रा कराई जा रही थी, वह भी साधारण बसे थी। शासन ने शिकायत मिलते ही तुरंत इस पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने निगम प्रबंधन को सभी श्रेणी की बसों में राज्य आंदोलनकारियों को मुफ्त यात्रा करने के निर्देश जारी किए। Free Bus Services

ये भी पढ़े:  3 Dead Bodies found In Dehradun : 1 इलाके से 3 शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बुधवार को आदेश दिए कि राज्य आंदोलनकारियों को न केवल साधारण बस बल्कि वाल्वो व वातानुकूलित बसों में भी प्रदेश के भीतर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए। जो परिचालक आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सीएनजी बसों पर भेजे जाएं मृतक आश्रित परिचालक | Free Bus Services

हाल ही में नियुक्त हुए मृतक आश्रित परिचालकों को परिवहन निगम प्रबंधन ने लंबी दूरी की सीएनजी बसों पर तैनात करने के आदेश दिए हैं। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि फरवरी में भी इस संबंध में आदेश दिए गए थे, लेकिन कुछ डिपो प्रभारी इन परिचालकों से कार्यालय में लिपिक का कार्य करा रहे।

प्रबंधन की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर किसी डिपो प्रभारी ने इन परिचालकों से कार्यालय में या फिर कोई दूसरा कार्य लिया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नियमित परिचालकों के समान इन परिचालकों के लिए भी प्रतिदिन 250 किमी ड्यूटी करना अनिवार्य किया गया है। Free Bus Services

यह भी पढ़े |

House of Himalayas: लॉन्च हुआ हाऊस ऑफ़ हिमालयास ब्रांड का ई– पोर्टल, लोकल उत्पादों को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.