Freedom Fighter Reservation Fraud In Uttarakhand: स्वतंत्रता सेनानियों के आरक्षण को लेकर बड़े फर्जी वाले की खबर उत्तराखंड से सामने आ रही हैi कुछ लोगों के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर खुद को स्वतंत्रता सेनानियों का वंशज बताने और आरक्षण का लाभ उठाने का आरोप सामने आ रहा है।
सीएम धामी ने दिए SIT जांच के निर्देश
सीएम धामी के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए एसआईटी जांच करने के आदेश दिया है। स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के द्वारा दी गई है। शिकायत में अंदेशा जताया गया है कि उत्तराखंड में इस तरह के कई फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने मामले की जांच SIT के द्वारा करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच पूरी ईमानदारी से की जाए और पूरी सच्चाई सामने लाई जाए।

