Gangotri Dham Opening Date 2024 : तय हुई गंगोत्री धाम कपाट खोलने की तारीख, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य

गंगोत्री धाम (Gangotri Dham Opening Date 2024) के कपाट खोलने की तारीख नवरात्रि की शुभ अवसर पर तय कर ली गई है I मंगलवार को श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया है।

श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय के द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 पर अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे साथ ही इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ भी किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष ने दी कपाट खुलने के मुहूर्त की जानकारी | Gangotri Dham Opening Date 2024

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि के साथ केदारनाथ के कपाट 10 में को सुबह 7:00 बजे खुल जाएंगे तो वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 में को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6:00 बजे खोले जाएंगे जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कपाट खोलने के लिए तय मुहूर्त की जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 पर अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर गंगोत्री धाम की कपाट खोले जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है आपको बता दें कि इस बार भी चार धाम यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा इसके बाद ही तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा कर सकेंगे। Gangotri Dham Opening Date 2024

यह भी पढ़े |

Dates, History, Significance, Celebrations, Recipes, and Everything You Need to Know

ये भी पढ़े:  Tanakpur Champawat National Highway : बंद हुआ टनकपुर–चंपावत हाईवे, कल रात से हाईवे पर फंसने से फूटा यात्रियों का गुस्सा
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.