Gangster Act Against Forest Fire Criminal : वनाग्नि घटनाओं को अंजाम देना पड़ेगा भारी, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्यवाही, संपत्ति भी हो सकती है कुर्की, 3 हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड (Gangster Act Against Forest Fire Criminal ) के जंगलों में फैली आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के कई शहरों में जंगल की आग कहर मचा रही है। वनाग्नि के मामलों में लापरवाही पर रखने पर अल्मोड़ा में रेंज अधिकारी को प्रभावित कार्यालय में अटैच किया गया है।

लापरवाही के चलते रेंज अधिकारी किए गए अटैच | Gangster Act Against Forest Fire Criminal

वनाग्नि के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए सीएम धामी के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कि जंगलों में आग मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अल्मोड़ा वन प्रभाग के जोरासी में तैनात रेंज अधिकारी को प्रभावित कार्यालय में अटैच कर लिया है।

राज्य में बढ़ती जंगल की आग की घटना को देखते हुए पीसीसीएफ धनंजय मोहन ने हर जिले के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती है। धनंजय मोहन का कहना है कि आग की घटनाओं में वृद्धि न हो और इन घटनाओं पर जल्द काबू पाया जा सके इसलिए यह निर्णय लिया गया है। Gangster Act Against Forest Fire Criminal

आपको बता दें कि मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर जमीन सीनियर आईएफएससी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह नोडल अधिकारी जहां आग की घटनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे तो साथ ही इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजेंगे।

अपराधियों पर होगा गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज | Gangster Act Against Forest Fire Criminal

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने वाले लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीएम धामी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकरना दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़े:  देहरादून में फिर बड़े कोरोना के मरीज, 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, किए गए होम आइसोलेट | Dehradun Corona Update

जिसकी जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों पर सख्त नजर रखी है। जो लोग जंगल में आग लगाने की घटनाओं में शामिल हो रहे हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, इसके साथ ही उनकी संपत्ति की भी कुर्की की जाएगी। Gangster Act Against Forest Fire Criminal

यह भी पढ़े |

24 घंटे में 64 वनाग्नि की नई घटनाएं आई सामने, सीएम धामी ने की हाई लेवल मीटिंग

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.