Garhwal University PHD Entrance Exam Result : गढ़वाल यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, पास हुए 783 अभियार्थी, यहां करें चेक

उत्तराखंड (Garhwal University PHD Entrance Exam Result) स्टेट हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट hnbgu.ac.in पर जाकर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 783 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा पास की है।

आपको बता दें कि गढ़वाल यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को बिड़ला परिसर शर्त बादशाही थल परिसर टिहरी, DAV पीजी कॉलेज देहरादून, DBS पीजी कॉलेज देहरादून और राजधानी कॉलेज नई दिल्ली परीक्षा केंद्र पर कराई गई थी जिसमें रजिस्टर्ड 1800 अभ्यर्थियों में से कुल 1436 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। Garhwal University PHD Entrance Exam Result

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास हुए 783 अभियार्थी | PHD Entrance Exam Result

पीएचडी प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्रों को साक्षात्कार के बाद तीनों परिसरों में 195 सीटों और संबद्ध कॉलेजों में 62 सीटों पर प्रवेश दिए जाने जाएंगे जबकि 105 सिम नेट जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए अलग से निर्धारित की गई है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अनिल नौटियाल और सहायक कुल सचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी थी। Garhwal University PHD Entrance Exam Result

किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्टि नहीं होने पर अभ्यर्थियों से 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी, सभी आपत्ति को निस्तारण करने के बाद परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सफल छात्रों की सूची संबंधित विभाग को भेजी जाएगी, विभाग बार साक्षात्कार में सफल होने वाले छात्रों को प्रवेश किया जाएगा। गढ़वाली यूनिवर्सिटी आयोजित की गई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास हुए सभी 783 अभ्यर्थियों में से सामान्य में 366, ईडब्ल्यूएस में 64, ओबीसी में 178, एससी में 144, एसटी में 23 और पीएच में 8 अभ्यर्थी पास हुए हैं। Garhwal University PHD Entrance Exam Result

ये भी पढ़े:  Unregistered Vehicle In Haridwar : नहीं थम रहा निजी और अपंजीकृत वाहनों का चार धाम यात्रा में आवागमन, 7 वाहनों को किया गया सीज़

यह भी पढ़े |

Garhwal University : गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने हटाए पीएचडी से ये 2 प्रोग्राम, कुछ विषय की सीटों को भी किया गया कम

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.