Garhwal University : गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने हटाए पीएचडी से ये 2 प्रोग्राम, कुछ विषय की सीटों को भी किया गया कम

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (Garhwal University) से इतिहास और बोर्ड की वनस्पति विज्ञान विषयों को एचडी प्रोग्राम से हटा दिया गया है साथ ही अन्य विषयों की सीटों को भी यूनिवर्सिटी की ओर से काम किया गया है। आपको बता दें कि साल 2019 से लगातार गढ़वाली यूनिवर्सिटी अशासकीय कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम की सीट कम करती आ रही है, लेकिन 2023–24 में पीएचडी प्रोग्राम से इतिहास और बॉटनी विषय को ही हटा दिया गया है।

ऐसे में कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम करने वाले अभ्यर्थियों को श्रीनगर या फिर निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा।
गढ़वाल यूनिवर्सिटी से अशासकी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 16 अलग विषयों के लिए कल 68 सीट थी जो कि इस साल दो विषय हटाए जाने के बाद कुल 62 रह गई है।

पत्र लिखने के बाद वाणिज्य में मिली पांच सीटें I Garhwal University


इस साल विवि की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विषय के पीएचडी प्रोग्राम को भी हटाया गया था। ऐसे में विभागाध्यक्ष की ओर से एक मार्च को कुलपति को पत्र लिख बताया गया कि कॉलेज में वाणिज्य विषय में पीएचडी की 15 सीटें उपलब्ध हैं और बीते दो शैक्षणिक सत्र में विवि की ओर से पांच-पांच सीटें दी गई थी। इस पत्र के जवाब में 18 मार्च को विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक की ओर से जारी पत्र में कॉलेज को इस सत्र में भी पांच सीटें उपलब्ध करा दी गई हैं।

31 मार्च को होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा I Garhwal University

इस साल के पीएचडी प्रोग्राम के लिए विवि की ओर से जारी सूचना विवरणिका के अनुसार 31 मार्च को पीएचडी प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए विवि की ओर से श्रीनगर, बादशाहीथौल टिहरी, देहरादून और नई टिहरी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़े:  CM Dhami Meeting: आज होगी भाजपा राज्य कार्यसमिति की बैठक, बद्रीनाथ– मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की हार पर होगी चर्चा, 3 राजनीतिक प्रस्तावों को भी रखा जाएगा सामने

अशासकीय कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उपलब्ध सीटें I Garhwal University

ड्रांइग-पेंटिंग5
अंग्रेजी7
हिंदी4
संस्कृत7
जियोलॉजी4
भूगोल8
अर्थशास्त्र6
मनोविज्ञान3
समाज शास्त्र4
जूलॉजी3
रसायन विज्ञान5
अंक शास्त्र4
भौतिक विज्ञान2

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उपलब्ध सीटें

ड्रांइग-पेंटिंग3
अंग्रेजी5
हिंदी3
संस्कृत7
वाणिज्य5
जियोलॉजी3
भूगोल4
अर्थशास्त्र3
इतिहास4
मनोविज्ञान4
समाज शास्त्र4
बॉटनी5
जूलॉजी2
रसायन विज्ञान6
अंक शास्त्र5
भौतिक विज्ञान3

यह भी पढ़े |

 गढ़वाल यूनिवर्सिटी को मिले नई वीसी, मदन लाल ब्रह्म भट्ट को मिली जिम्मेदारी |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.