Gas Cylinder Truck Flipped on Badrinath Highway: उत्तराखंड के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पाखी के पास से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
अनियंत्रित होने से पलटा ट्रक
आपको बता दें, बुधवार सुबह ज्योतिर्मठ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से भरा ट्रक तेज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पाखी के पास अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होने से फिसलकर हाईवे पर पलट गया। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुंरत राहत बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक चालक को तुरंत पीपलकोटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक चालक की हालत अब स्थिर है।
मामले की जांच शुरू
हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने अभी तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की है और ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया। फिलहाल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

