Goggle Meet On 4 January : साल के पहले दिन से रोडवेज बस चालकों के द्वारा की जा रही हड़ताल पर अब नया अपडेट आया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कन्फेंड्रेशन ने हिट एंड रन को लेकर बनाए गए कानून पर गूगल मीट बुलाने का फैसला लिया गया है। यह मीत 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे की जाएगी।
4 जनवरी को होगी गूगल मीट | Goggle Meet On 4 January
4 जनवरी को होने वाली गूगल मीट की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि यह मीट में न्याय संहिता कानून अधिनियम में 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माने का जो कड़े प्रावधान किए गए हैं उनको लेकर चर्चा की जाएगी।
आज रोडवेज बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी चालू रही। हड़ताल की दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों को पेट्रोल की समस्या का भी सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमर पड़ी।
3 जनवरी को भी चालू रहेगी हड़ताल | Goggle Meet On 4 January
ड्राइवर की हड़ताल के चलते आईओसी डिपो के टीम किशोर रावत ने बताया कि चालकों का बिना लेटर दी हड़ताल पर जाना गलत है। चालकों को पहले इस संबंध में विभाग को लेटर देना चाहिए था। आपको बता दें की गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन ने भी हड़ताल को लेकर अपनी सहमति जताई है और साथ ही 3 जनवरी को भी ऑटो, विक्रम संचालित न करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े |
भू कानून को लेकर सीएम धामी के निर्देश, बड़े स्तर पर हो जन सुनवाई |