Good News For PCS Aspirants : पीसीएस अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 2 साल बाद जारी की गई विज्ञप्ति में मिलेगा फायदा, UKPSC ने लिया बड़ा फैसला, हर साल होगी भर्ती परीक्षा

उत्तराखंड (Good News For PCS Aspirants) लोक सेवा आयोग के द्वारा अहम फैसला लिया गया है अब यूपीएससी हर साल पीसीएस की भर्ती परीक्षा का आयोजन कराएगा। 2 साल बाद जारी हुई विज्ञप्तियों में भी अभ्यर्थियों को उम्र में 2 साल की छूट दी जाएगी ताकि 2 साल भर्ती नहीं होने पर उम्र निकलने वाली युवाओं को भी मौका मिल सके।

हर साल पीसीएस भर्ती परीक्षा कराएगा UKPSC |

उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के खाली पड़े पदों पर भर्ती कराई जाती है लेकिन यह पीसीएस की परीक्षाएं कई सालों में आयोजित होती है इससे युवाओं को उत्तराखंड में विशेष करने के लिए कई सालों का इंतजार करना पड़ता है बुधवार को भी 2 साल बाद पीसीएस के 180 पदों पर भर्ती निकाली गई है साल 2021 के पीसीएस भर्ती की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हो सकी है, उसमें भी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना बाकी है। PCS Aspirants

UKPSC पीसीएस भर्ती प्रक्रिया 1 साल में करेगा पूरी | Good News For PCS Aspirants

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके अंतर्गत अब हर साल पीसीएस भर्ती परीक्षाओं का आयोजन लोक सेवा आयोग के द्वारा कराया जाएगा। साथ ही एक साल में ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा भी किया जाएगा, जिससे जहां युवाओं को पीसीएस अधिकारी बनने का मौका हर साल मिलेगा तो वहीं पीसीएस के खाली पड़े पद भी ज्यादा समय खाली नहीं रहेंगे।

हर साल पीसीएस भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जानकारी देते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षण नियंत्रण अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने का फैसला लिया गया है। जिसमें अब पीसीएस की भर्ती भी हर साल कराई जाएगी। पहले की पीसीएस की भर्ती का भी जल्द इंटरव्यू पर मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। Good News For PCS Aspirants

ये भी पढ़े:  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न, पीएम मोदी ने 4 लोगो के साथ की गर्भगृह में पूजा | Ayodhya Ram Mandir Samaroh Update

यह भी पढ़े |

समान नागरिक संहिता विधेयक को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, नियमावली बनते ही लागू होगा यूसीसी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.