8 फरवरी (Haldwani Curfew Update) को हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने बनफूल पुरा थाने का निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने इस घटना को सुनियोजित तरीके से प्लान करके, अंजाम दिए जाने की बात कही थी।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे मजिस्ट्रियल जांच | Haldwani Curfew Update
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के लिए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में की मजिस्ट्रेट जांच के लिए अधिकारी नामित किया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशों के बाद मंडलायुक्त दीपक रावत मामले की मजिस्ट्रियल जांच करेंगे और 15 दिनों के अंदर मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट जमा करेंगे।
बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटाया | Haldwani Curfew Update
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। हालांकि बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। बनभूलपुरा में ही धार्मिक स्थल तोड़ने पर भीड़ ने गुरुवार को आगजनी और तोड़फोड़ की थी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने एसओ मुखानी, सहायक नगर आयुक्त और एसओ बनभूलपुरा की तहरीर पर 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग कब्जे में ले ली है। Haldwani Curfew Update