Haldwani News Update : अतिक्रमण अभियान के तहत बड़ी हिंसा में गई 4 लोगो की जान, उपद्रवियों से होगी सरकारी नुकसान की वसूली |

हल्द्वानी (Haldwani News Update ) के बनफूलपुरा में कल हुए हंगामा में चार लोगों की मौत हो गई है। दंगा को लेकर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बताया कि स्कूल हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में पुलिस के दरोगा और कोई जवान भी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने कई सरकारी और निजी गाड़ियों को आग के हवाले किया है।

हल्द्वानी में अगले आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के साथ हल्द्वानी में इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरीके से बंद कर दी गई है। सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम धामी लगातार हल्द्वानी के हालातो पर नजर बनाए हुए हैं। नैनीताल की

ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। Haldwani News Update

उपद्रवियों से होगी नुकसान की वसूली | Haldwani News Update

सीएम धामी के द्वारा आज हल्द्वानी के हालात पर की गई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि हल्द्वानी में कल की घटना से हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही की जाएगी। सीएम धामी के द्वारा पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के सख्त आदेश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों पर किए गए पथराव और आगजनी करने वाले हर एक दंगाई की पहचान की जा रही है। हल्द्वानी में सौहार्द और शांति बिगड़ने वाले किसी भी उच्च रवि को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम धामी के द्वारा हल्द्वानी की जनता से अपील की गई है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्लीज प्रशासन का सहयोग करें। Haldwani News Update

हल्द्वानी हिंसा में घायलों की संख्या बढ़कर हुई 250, 6 लोगो की हुई मौत |

Haldwani Breaking News : हल्द्वानी में मदरसों के ध्यास्तीकरण के दौरान उग्र हुआ प्रदर्शन, 100 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी घायल |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.