Haldwani Police : हल्द्वानी हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 25 उपद्रवी गिरफ्तार, कर्फ्यू में भी मिली राहत | Haldwani Police Investigation On Violence

8 फरवरी (Haldwani Police) को हल्द्वानी में मेहता को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी और उपद्रवियों के पास से मिले मोबाइल पास से मिले मोबाइल वीडियो कंगाल कर 25 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साथ तमंचे और 54 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के द्वारा की गई उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य सबूत की मदद से एक नामजद और 11 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया है। आप को बता दे की इन लोगों के पास से 43 कारतूस और 5 तमंचे बरामद हुए हैं। Haldwani Police

जल्द बाकी आरोपियों की भी होगी गिरफ्तारी | Haldwani Police

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 12 उपद्रवियों ने बनभूलपुर थाने से लूटे गए 99 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसमें 7.62 के 67 और 9 एमएम के 32 कारतूस बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि मुकदमा संख्या 22 में 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से दो तमंचे और 11 कारतूस बरामद किए गए थे नगर निगम के चालकों की ओर से लिखाए गए मुकदमों में अब तक 7 गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है, लगातार गिरफ्तारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Haldwani Police

  1. जुनैद पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा, आठ कारतूस।
  2. मोहम्मद निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर एक तमंचा आठ कारतूस।
  3. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती एक तमंचा छह कारतूस।
  4. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा 10 कारतूस।
  5. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  6. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  7. मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  8. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा से एक तमंचा सात कारतूस।
  9. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा।
  10. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा
  11. शानू उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
  12. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
  13. इनके पास से बनभूलपुरा थाने से लूटे 99 कारतूस (7.62 एमएम के 67 एवं 9 एमएम के 32 कारतूस) बरामद किए हैं।

मुकदमा संख्या 22 में ये आरोपी गिरफ्तार किए गए | Haldwani Police

  1. गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  2. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  3. मोहम्मद फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा से एक तमंचा पांच कारतूस बरामद किए।
  4. जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के पास से एक तमंचा और छह जिन्दा कारतूस बरामद किए।
  5. मोहम्मद साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  6. मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बनभूलपुरा।
  1. अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  2. शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  3. अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  4. रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा।
  5. जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
  6. मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
  7. माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

यह भी पढ़े |

सीएम धामी ने हल्द्वानी घायलों से की मुलाकात, हिंसा में 5 हजार लोगो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, NSA और UAPA के तहत होगी अग्रिम कार्यवाही |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.