हल्द्वानी में काठगोदाम के सामने विकास कार्य के (Haldwani Route Diversion Plan) चलते पेड़ कटान का कार्य किया जाएगा जिसके चलते रूट डायवर्ट किया गया है पुलिस ने इसे लेकर यातायात डायवर्सन प्लान तैयार किया है I आपको बता दें कि डायवर्सन प्लान सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लागू रहेगा।
पुलिस ने बनाया रूट डायवर्सन प्लान | Haldwani Route Diversion Plan
हल्द्वानी पुलिस के द्वारा 30 जुलाई मंगलवार के लिए यातायात डायवर्सन प्लान तैयार किया गया हैI आपको बता दें कि मंगलवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम काठगोदाम के सामने विकास कार्य में बाधक बन रहे एक पेड़ के कटान का कार्य किया जाना है, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा यह फैसला लिया गया है।
ये है डायवर्जन प्लान | Haldwani Route Diversion Plan
- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे.
- हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन शनि बाजार से गोला रोड, सिंधी चौराहा, एसडीएमकोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गोलाबाईपास, तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए ताज चौराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे.
- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।
- बरेली रोड से अपने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।
- रोडवज और केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली सभी रोडवेज और केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे.
- कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. Haldwani Route Diversion Plan
यह भी पढ़े |
हल्द्वानी में रूट डायवर्ट, न्यूज देख निकले घर से, दोपहर 2 बजे तक रहेगा लागू