Sawan Shivratri : उत्तराखंड में गूंज रहे बम–बम भोले के जयकारे, सीएम धामी ने राज्यवासियों को दी सावन शिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं

Sawan Shivratri: 2 अगस्त यानी शुक्रवार को इस साल पंचांग के अनुसार सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है। ऐसे में सभी शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचे, सभी मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। आपको बता दें कि कुछ लोग महादेव का जलाभिषेक घर पर भी करते हैं।

उत्तराखंड में गूंज रहे बम–बम भोले के जयकारे | Sawan Shivratri

इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सावन समाप्त होगा। इस वर्ष सावन महीने के पहले दिन ही सोमवार होने के चलते सावन का पहला व्रत रखा गया था। साथ ही इसी दिन से कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी जो की 19 अगस्त को समाप्त होगी कावड़ यात्रा महादेव को समर्पित होती है इस यात्रा के दौरान सभी शिव भक्ति गंगा तट पर गंगा में स्नान करने के बाद कलश में गंगाजल भरते हैं और अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं। फिर सावन शिवरात्रि की शुभ दिन पर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं।

सीएम धामी ने राज्यवासियों को दी सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं | Sawan Shivratri

सावन शिवरात्रि के पर्व पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी क्षेत्र प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा “हर–हर महादेव! समस्त प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि की शुभकामनाएं। श्रावण शिवरात्रि का यह पावन पर्व आप सभी शिव भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, ऐसी मेरी भगवान शिव से प्रार्थना है।” Sawan Shivratri

यह भी पढ़े |

Date and Shubh Muhurat, Masik Shivratri Puja Rituals,Puja Samagri list, and Sawan Shivratri remedies

ये भी पढ़े:  आज बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़….

 हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ मार्ग पर नए निर्देश, सभी व्यापारियों को बतानी होगी अपनी पहचान

कावड़ की ऊंचाई तय की गई 7 फीट, डीजे पर रखा जाएगा नियंत्रण, पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.