Harak Singh Rawat In BJP : बहू के बाद ससुर भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, ईडी ने बढ़ाई हरक सिंह रावत की मुश्किलें

पूर्व कैबिनेट मंत्री (Harak Singh Rawat In BJP) हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गोसाई ने 22 अप्रैल को बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की जिस के बाद कई तरीके के सवाल सियासी गलियारों में उठने लगे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी विपक्षी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का बयान जारी किया है। जिसके बाद हरक सिंह रावत कि बीजेपी में एंट्री को भी लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। साथ ही अनुकृति गोसाई के बीजेपी में शामिल होने पर भाजपा विधायक ने एक पोस्ट जारी कर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी की पूछ पास लगातार जारी है आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरक सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीबीआई जांच और उसके बाद ईडी की पूछताछ के कारण हरक सिंह रावत को चुनाव लड़ने के लिए सीट नहीं मिली। लोकसभा चुनाव के पहले हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गोसाई ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान और अनिल बलूनी को दिखाने की अपील की थी उत्तराखंड में चुनाव खत्म होने के बाद ही अनुकृति ने भाजपा का दामन थाम लिया। Harak Singh Rawat In BJP

हरक के बीजेपी में शामिल का फैसला करेगा हाई कमान | Harak Singh Rawat In BJP

अनुकृति गोसाई के भाजपा में शामिल होने के बाद अब अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता रहे हरक सिंह रावत भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि हरक सिंह रावत का निष्कासन भाजपा हाई कमान के द्वारा किया गया है और उनके शामिल पार्टी में शामिल होने पर भी हाई कमान ही विचार करेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि फिलहाल हरक सिंह रावत के द्वारा भाजपा में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। Harak Singh Rawat In BJP

यह भी पढ़े |

Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House

Leave a Comment